+9999  Romantic Fantastic Shayari

A-हँसी आपकी कोई चुरा न पाए,
आपको कभी कोई रुला न पाए,

B-खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी मे आपके,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा न पाए..
C-हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ..
जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ..
बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में..
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ..

D-दिलकी किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..

+9999 Faadu  Love Sad Romantic Fantastic Shayari
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..



इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है,
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है,
दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल,
पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है..



ना तू मंज़िल,ना ही राह तू,
ना तू मुस्कराहट, ना ही आह तू,
ना तू दिल,ना तू धड़कन ना ही जान तू,
ना तू ख्वाब मेरा, ना ही अरमान तू,
ना ही कोई आब है तू,आँख मेरी भरने के लिए,
तू तो साँस है मेरी,हर बार आती है,
मुझको ज़िंदा करने के लिए..
+9999 Faadu Romantic Fantastic Shayari

 ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
 शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
 कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
 किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है..


तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये..



सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे,
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ,
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की..


कलम उठाई है, लफ्ज नही मिलता,
जिसे ढूँढ रहा हूँ वो शक्स नही मिलता,
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में,
बस हमारे लिए तुम्हें वक्त नही मिलता…