ajab gajab chutkule facebook majedar chutkule in hindi language



रेस्टोरेंट में बैठे हुए एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा, कहो क्या मंगवाया जाए?
प्रेमिका : मेरे लिए कॉफी और अपने लिए एंबुलेंस क्योंकि दरवाजे पर आपकी बीवी खड़ी हैं।

पोते को सिगरेट पीते देख
.
दादा बोला- आज कल के बच्चों के संस्कार
जाने कहाँ चले गए

.
.
.
उम्र में इनसे बड़ा आदमी बराबर में खड़ा है,
पूछते भी नही 
बॉस ने अपने नये ऑफिस में एक कैलेंडर लगाया-
" I'M THE BOSS, DON'T FORGET AND REMAIN IN YOUR LIMITS "
( मैं बॉस हूँ भूलना नहीं और अपनी मर्यादाओं में रहना )
जब वह लंच के बाद लौटा तो अपनी टेबल पर उसे एक स्लिप मिली
जिस पर लिखा था :
"घर से आपकी श्रीमती जी का फोन आया था,
वह बहुत गुस्से में बोल रही थीं
"अपने साहब को कह देना
जो केलेंडर घर से ले गये हैं


चुपचाप शाम को वापस यहाँ पर लाकर टांग दे...".
