santa banta non veg joke in hindi

एक बार संता गाड़ी में अपने मित्रों के
साथ पिकनिक पर जा रहा था।
गाड़ी के सामने के काँच से मित्रों को कुछ
भी दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन संता
सड़क के तमाम गड्ढे बचाता हुआ बड़ी सफाई से
गाडी चला रहा था।
मित्रों ने हैरान होकर पूछा---" संता ,
सामने काँच से कुछ भी साफ़ नजर नहीं आ
रहा। फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट कैसे चला
रहे हो ? "
संता---" क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने
की आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम
चुके हैं। "
मित्र---" अरे संता हम ड्राइविंग के बारे में
पूछ रहे हैं। "
संता ---" वही तो बता रहा हूँ। चश्मे बनवा
बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब......
.
.
.
.
.
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला
बनवाकर गाड़ी में लगवा लिया। "
😁😀😁😀😁😀

मौलवी साहब Fashion TV

देख रहे थे एक आदमी:

मौलवी साहब आप भी..??

मौलवी: मियां.. अल्लाह

कसम.. यकीन मानो, नफरत

की निगाहों से देख रहा हूँ .

😀😁😀😁😀
santa banta non veg joke in hindi

आधार कार्ड का ऑफिस बंद था, कार्ड बनवाने के लिए लम्बी
लाइन लगी हुई थी, एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने
की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे, उसने 4-5 बार कोशिश की ,
;;
;;
फिर हारकर बोला: – लगे रहो लाइन में सालो, आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा…
😁😀😁😀😁