Dear hindi Shayari 2018
एक भिखारी था..

.
भीख मांगने के लिए मस्जिद के बाहर बैठा था..
सभी नमाजी आंख बचा कर चले गए
और उसे कुछ ना मिला..


.
फिर वो चर्च गया
फिर मंदिर
और गुरूद्वारा,


.
लेकिन उसको किसी ने कुछ नहीं दिया..
आखिर कर वह एक बीयर बार के बाहर आ कर बैठ गया..


.
जो भी शराबी बाहर निकलता,
वो उसके कटोरे में कुछ डाल देता..


.
कुछ ही देर में उसका कटोरा नोटों से भर गया..
यह देख भिकारी बोला,
"प्रभु,
रहते कहाँ हो
और
Address कहाँ का देते हो !"😀😂😁😂😀
Dear hindi Shayari 2018
एक छोरा एक छोरी को प्रपोज करते हुए:
I LOVE YOU.
.
छोरी : तमीज से बात करो
.
.
छोरा : ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड ध्वज्: मंगलम
पुण्डरिकाक्षाय with Due respect
I Beg To say That " I Love You"
देवी जी ,
offer ग्रहण करें ,
स्वाहा !
;
और तब तक
गाल पर चटाक।
.
छोरा गाल सहलाते हुए
ये क्या है??
.
लङकी बोली : पूर्णाहुति के बाद
नारियल फूटा है पगले!
( i love u 2 )😀😂😁😂😀
0 Comments
Post a Comment