Hindi Jokes 2018 for girlfriend non veg sms for girlfriend
पप्पू काफी दिनों से अपने ससुराल में ही रहने लगा था।
पप्पू ने एक दिन अपने ससुर को बताया कि वह खाली पड़े-पड़े तंग आ चुका है और कुछ काम करना चाहता है। ससुर जी ने पप्पू को एक बड़ी बैलगाड़ी और एक कुल्हाड़ी, साथ में एक आरी भी दी और पप्पू को जंगल में लकड़ियां काटने भेज दिया।
.
पप्पू चल पड़ा। क्योंकि गाड़ी नई थी तो चुर्र-चुर्र आवाज कर रही थी। पप्पू ने पहले तो ध्यान नहीं दिया लेकिन सुनसान जंगल में जाने के बाद जब चुर्र-चुर्र की आवाज गूंजने लगी तो पप्पू गुस्से से आगबबूला गया।
.
पप्पू चिल्लाया... "आज ही काम शुरू किया और आज ही ऐसा अपशगुन"। पहले तो उसने बैल को खूब पीटा फिर गाड़ी को कुल्हाड़ी और आरी से काट टुकड़े टुकड़े कर दिया। थक हार पप्पू आगे बढ़ा और अपना लकड़ी काटने का काम शुरू किया। उसने एक मोटे से पेड़ को चुना। उसकी मोटी सी शाखा पर जा बैठा और उसी शाखा को काटने लगा। डाल चूंकि मोटी बहुत थी और पप्पू था नोसिखिया। काटते काटते शाम हो चली।
.
तभी वहां कोई राहगीर आ पहुंचा और पप्पू को देख हंसने लगा।
.
पप्पू ने कारण पूछा तो बोला.. "मूर्ख लड़के जिस डाल पर बैठा है उसी को काट रहा है। गिरेगा बेटा... गिरेगा।"
.
पप्पू ने ध्यान नहीं दिया। राहगीर भी खड़ा देखता रहा। डाल कटते ही उसके साथ-साथ पप्पू भी नीचे आ गिरा। राहगीर हंसने लगा।
.
पप्पू उसके चरणों में गिर बोला.. "महाराज आप तो बड़े ज्ञानी हैं भविष्य बताते हैं। कृपया ये बताए कि मैं कब मरूँगा?"
.
राहगीर भी जाते जाते कह गया, "आज आखिरी दिन है बेटा तेरा।"
.
अब पप्पू ने सोचा आज मरना तो है ही क्यों न अपनी कब्र खुद ही खोद लूं ताकि घरवालों को परेशानी न हो। कब्र खोद पप्पू उसमे लेट गया। तभी वहां से एक गांव वाला गुजरा।
.
आदमी चिल्लाता जा रहा था.. "जो भी मेरी मटकी मेरे घर तक पहुंचाएगा उसे मैं 20 रुपये इनाम दूँगा।"
.
पप्पू ने सुना तो सोचा क्यों न मैं इसकी मदद करूँ और पैसे कमाऊं। उसने आदमी के पास जाकर बात की और उसकी मटकी सर पर उठा उसके साथ साथ चलने लगा। मन ही मन पप्पू खुश हो रहा था।
.
"आज तो बीस रुपये कमाऊंगा। उनसे अंडे खरीदूंगा। अंडों से मुर्गियां निकलेंगी जो और अंडे देगी। ऐसे ही मेरे पास बहुत से मुर्गियां हो जाएंगी। मैं मुर्गियों को बेच एक बकरी खरीदूँगा जो और बकरियां देगी। फिर मैं बकरियां बेचकर घोड़ी खरीदूँगा जो और घोड़ियां देगी। उन्हें बेच मैं अमीर हो जाऊंगा। फिर मैं एक बड़ी सी गाड़ी खरीदूँगा और लकड़ियों का व्यापार किया करूँगा। लकड़ियां बेचके जब मैं घर आऊंगा तो मेरी पत्नी खाना खाने को बोलेगी तो मैं ना में सर हिलाऊंगा कि मुझे अभी नहीं खाना।"
.
सोचते सोचते पप्पू ने जोर से ना में सर हिलाया। सर पर रखा मटका नीचे गिर फूट गया। गांव वाले ने पप्पू को खूब धुना और मार मारकर अधमरा कर छोड़ गया।
.
पड़े पड़े पप्पू के मन में राहगीर की भविष्यवाणी आई तो वह कब्र की तरफ भागा।
#वाह_पप्पू_वाह 😀😂😁
============================================================
===========================================================
==============================================================
=================================================================
Hindi Jokes 2018 for girlfriend non veg sms for girlfriend
Apna Papu Bill Gates ko
letter likhta h
..
Sir, Mujhe Kuch Sawal Poochne Hai
.
.
.
1. Keyboard K Letters Sahi Jaga
Nahi Hen,
..
Keyboard Ka Sahi
Version Kab Ayega.....??
2. Windows Main START Ka Button
Hai, STOP Ka Nahi
3. Hum Ms-Word Use Karte Hen,
..
Mr- Word Kab Release Hoga....??
4. Keyboard Main ANY KEY Ka Button Nahi
to Computer Q
Maangta Hai....??
..
Aakhir Main ek Zati Sawal
5. Aap Ka Naam GATES Hai To Aap
WINDOWS Q Banatay Hai...??=D   :-