शादी के मजेदार चुटकुले और हनीमून के मजेदार किस्से


श्रीमान और श्रीमती कुमार शादी के बाद हनीमून पर गए। होटल में दाखिल होने के बाद श्रीमती कुमार सोफे पर बैठ गयी और कुमार साहब रिसेप्शन पर कमरा लेने चले गए।
वहां रिसेप्शन पर एक खूबसूरत सी लड़की मिनी स्कर्ट पहने खड़ी थी। कुमार साहब ने कमरे की चाबी ली और श्रीमती कुमार को लेकर कमरे में आ गए।
कमरे में पहुँचने के बाद, कुमार साहब श्रीमती कुमार से बोले, "वो जो रिसेप्शन पर लड़की थी न वो 'कॉल गर्ल' थी।
श्रीमती कुमार: नहीं जी, उनका यूनिफार्म ऐसा होता है। आप तो कुछ भी समझ लेते हो।
इस पर कुमार साहब ने अपनी श्रीमती जी से शर्त लगा ली कि वो लड़की कॉल गर्ल थी।
कुमार साहब ने श्रीमती जी को परदे के पीछे छुपाया और लड़की को कमरे में बुला लिया और पूछा, "मैं अकेला हूँ, आज रात मेरे साथ गुज़ारोगी?"
लड़की: 2000/- लगेंगे।
कुमार साहब: 200/- दूंगा।
लड़की गुस्सा होकर चली गयी और कुमार साहब शर्त हार गए।
शाम को कुमार साहब अपनी श्रीमती जी के साथ रेस्तरां में बैठे थे तो उस लड़की ने दूर से उन्हें देखा और उनके पास आकर बोली, "200/- रुपये में तो ऐसी ही मिलेगी।"
एक दिन एक आदमी के घर के बाहर एक भिखारी ने भिक्षा के लिए आवाज लगाई।
अंदर से आदमी सिर्फ तौलिया लपेटे बहार आया और हाथ जोडकर बोला, "बाबा 5 साल से आप मेरे घर भिक्षा मांगने आ रहे हैं और मैंने बिना कुछ दिए आपको कभी नही लौटाया, पर आज मेरे पास कुछ नही है। रात को डाकू आये और मेरी जीवन भर की सारी कमाई ले गये। यहाँ तक की बदन पे कपडे भी नही छोडे। अब मैं नंगा आपको क्या दूँ और खुद क्या खाऊं?"
यह कहते हुए आदमी रोने लगा। यह देख भिखारी कि आँख मे भी आँसू आ गये।
भिखारी ने आदमी के सिर पर हाथ रखा और बोला, "रो मत बेटा, सब ऊपर वाले की मर्जी है। पगले अब दुख मत कर, नंगा है तो क्या हुआ? चल अंदर आज गांड ही दे दे।"😀😂😁


सत्तर साल के एक बूढ़े ने बीस साल की एक लड़की से शादी की तो उसके दोस्त ने उसे लानत देते हुए कहा,"इस उम्र में शादी करने की क्या सूझी थी? अब किसी को अपना मकान किराये पर मत देना।"
बूढे ने सिर हिला दिया।
कुछ महीने बाद उनकी दोबारा मुलाक़ात हुई तो दोस्त ने पूछा,"तुम्हारी पत्नी का क्या हाल है?"
बूढ़ा: उसे बच्चा होने वाला है।
दोस्त: कमाल है!
बूढ़ा: इसमें कमाल की क्या बात है?
दोस्त: कोई किरायेदार तो नहीं रखा।
बूढ़ा: रखा नहीं, रखी थी।
दोस्त: फिर।
बूढ़ा: अब उसको भी बच्चा होने वाला है।
😀😂😁